क्या आपको पता है महाराणा प्रताप के कवच में कितना वजन था?

Sneha Aggarwal
Jun 17, 2024

जन्म

राजस्थान की शान महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था.

साल 1576

हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप और अकबर के बीच साल 1576 में हुआ था.

हल्दीघाटी का युद्ध

हल्दीघाटी का युद्ध का आज भी पूरी दुनिया को याद है, जो एक मिसाल है.

वीरता और कौशल

महाराणा प्रताप इतने बलशाली थे, उनकी वीरता और कौशल के दुश्मन कायल थे.

चेतक

महाराणा प्रताप के कद-काठी और शास्त्रों की चर्चा हमेशा से होती आई है. उनके घोडे़ का नाम चेतक था, जो इतिहास में दर्ज है.

संग्रहालय

कहा जाता है कि महाराणा प्रताप की हाइट 7 फुट 5 इंच थी, लेकिन इसकी जानकारी उदयपुर के पास एक संग्रहालय में है.

हाइट

महाराणा प्रताप की सही हाइट 5 फुट 8 इंच से 5 फुट 10 इंच के लगभग थी.

शस्त्र और कवच

संग्रहालय में दी गई जानकारी के अनुसार, महाराणा प्रताप के शस्त्र और कवच का वजन लगभग 35 किलोग्राम था.

तलवार

जानकारी के अनुसार, उनकी तलवार का वजन 1.799 किलो था.

VIEW ALL

Read Next Story