मानसागर झील

राजस्थान का जलमहल जयपुर के मानसागर झील के बीच में बसा हुआ है.

Anuj Singh
Apr 09, 2024

पर्यटक

जयपुर के जलमहल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हर रोज वहां पहुंचते हैं.

जलमहल का निर्माण

जलमहल का निर्माण जयपुर के राजपूत राजा सवाई जय सिंह ने करवाया था.

खास

लेकिन क्या आप जानते हैं,जल महल के अंदर क्या है खास.

पांच मंजिला

जलमहल पूरे पांच मंजिला महल है,लेकिन खास बात है कि सिर्फ एक मंजिल ही ऊपर दिखता है.

गर्मी

जयपुर के जलमहल में कभी गर्मी नहीं लगती है.

वृक्ष

जलमहल में एक नर्सरी भी है,जिसमें 1 लाख से अधिक वृक्ष लगे हुए हैं.

मिश्रित वर्गाकार

जलमहल में मेहराबों,बुर्जो,छतरियों और सीढ़ीदार जीने से मिश्रित वर्गाकार के भवन का निर्माण हैं.

पेड़

जलमहल में राजस्थान के सबसे लंबे पेड़ पाए जाते हैं.

'Romantic Mahal'

जयपुर के जलमहल को 'Romantic Mahal' के नाम से जाना जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story