श्रीफल

हिंदू धर्म में नारियल को श्रीफल कहा जाता है. जो भगवान विष्णु को प्रिय है.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 10, 2024

त्रिदेव

नारियल के तीन छेद त्रिदेव यानि कि ब्रह्मा-विष्णु- महेश का प्रतीक माने जाते हैं.

ईसाई धर्म

सिर्फ हिंदू ही नहीं ईसाई धर्म में भी नारियल को पवित्र और जीवन का फल कहा जाता है.

सेहतमंद

नारियल को जीवन, स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है.नारियल के पानी और गूदे में कई पौष्टिक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए अच्छे हैं.

सकारात्मक ऊर्जा

नारियल को सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला और नकारात्मकता को दूर करने वाला बताया गया है.

बलि का रूप

नारियल को फोड़ना पूजा के बाद देवताओं को समर्पित बलि के रूप में माना जाता है.

श्रीगणेश का प्रिय

नारियल ना सिर्फ श्रीविष्णु बल्कि श्रीगणेश जी को भी बहुत पसंद है.

हमेशा करें अर्पित

इसलिए किसी नए कार्य के प्रारंभ में नारियल देवताओं को अर्पित किया जाता है.

मां लक्ष्मी को प्रिय

नारियल के भी कई प्रकार होते हैं जिसमें एकाशी नारियल तो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story