राजस्थान का वो मंदिर, जहां सफेद चील बनकर आईं थी माता रानी!

Sneha Aggarwal
Apr 10, 2024

अलवर

राजस्थान के अलवर में करणी माता का मंदिर है, जो शहर से पांच किलोमीटर दूर अरावली पर्वतों पर है.

निर्माण

इस मंदिर का निर्माण पूर्व महाराज बख्तावर सिंह करवाया था.

पूर्व महाराज बख्तावर सिंह

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहते हैं कि एक बार पूर्व महाराज बख्तावर सिंह की तबियत बहुत खराब हो गई थी.

करणी माता का ध्यान

उनके इलाज में कोई वैध हकीम काम नहीं आया. वहीं, महाराज ने करणी माता का ध्यान लगाया.

सफेद चील

इसी के चलते माता रानी ने उन्हें सफेद चील बनकर दर्शन दिए थे. साथ ही बीमारी को ठीक करने का उपाय बताया.

करणी माता का मंदिर

इन उपायों से महाराज की तबियत ठीक हो गई, जिसके बाद अलवर के बाला किला में करणी माता का मंदिर बनाया गया.

बीकानेर करणी माता

यह मंदिर बीकानेर करणी माता के मंदिर तर्ज पर बना हुआ है.

बाला किला मार्ग

अलवर के करणी माता मंदिर आप दो मार्ग से जा सकते हैं. एक मार्ग बाला किला तक जाता है, जो सड़क मार्ग है.

किशनकुंड मार्ग

वहीं, दूसरा मार्ग किशनकुंड से होता हुआ पहाड़ी पर जाता है. इस रास्ते से लोग पैदल मंदिर जाते हैं.

लक्खी मेला

यहां नवरात्रि के दिनों में साल में दो बार लक्खी मेला भरता है.

9 दिन भक्तों की भारी भीड़

नवरात्रि के दिनों में यहां 9 दिनों तक भक्तों की भारी भीड़ दिखाई देती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story