खाटू श्याम बाबा को किसने दिए थे 3 बाण?

Sneha Aggarwal
Apr 14, 2024

मंदिर

राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम का भव्य मंदिर स्थित है.

घटोत्कच के पुत्र

पौराणिक कथाओं के मुताबिक,खाटू श्याम जी घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक है.

परेशानी

कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे दिल से बाबा को पुकारता है, वे उसकी परेशानियां दूर कर देते हैं.

कुलदेवता

खाटू श्याम बाबा को कुछ भक्तों के द्वारा कुलदेवता के रूप में पूजा जाता है.

खाटूश्याम

भक्तों का मानना ​​है कि खाटूश्याम का सिर है, जो एक महान योद्धा थे.

शीश दान

जिन्होंने कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान कृष्ण को अपना सिर का दान में दे दिया था.

बहादुर योद्धा

कथाओं के अनुसार, बचपन में बर्बरीक एक बहादुर योद्धा थे, जिन्होंने अपनी मां से युद्ध कला सीखी थी.

भगवान शिव

बर्बरीक भगवान शिव का भक्त था, जिसने उसे सभी माप से परे शक्तियों वाले तीन विशेष तीर दिए थे.

मुकाबला

कहते हैं कि बर्बरीक के तीन बाणों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता था.

तीन बाण धारी

इसी के चलते खाटू श्याम बाबा को तीन बाण धारी भी कहा जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story