जानिए राजस्थान में पति-पत्नी को क्या कहते हैं

Sneha Aggarwal
Apr 15, 2024

कुछ अलग

आपको भारत के ज्यादातर शहरों में कुछ ना कुछ अलग देखने को जरूर मिलेगा.

भाषा

ऐसे में सबसे ज्यादा फर्क भाषा और खान-पान में नजर आता है.

विविधता

इसी वजह से भारत को विविधताओं का देश कहते हैं.

मजेदार बात

इसी के चलते आज हम आपको राजस्थान के बारे में कुछ मजेदार बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत कम लोगों को पता है.

नाम

हर भाषा में रिश्ते और रिश्तेदारों को अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है.

वाइफ-हसबैंड

वाइफ-हसबैंड को हिंदी में पति-पत्नी कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में पति-पत्नी को किस नाम से पुकारते हैं.

पति-पत्नी

राजस्थान में पति को भरतार और पत्नी को लुगाई कहते हैं.

धणी

इसके साथ ही पति को धणी के नाम से भी पुकारते हैं.

कई नाम

इसके अलावा राजस्थानी भाषा में पति-पत्नी को कई और नामों से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story