राजस्थान 'राजाओं की भूमि', अपनी संस्कृति, वास्तुशिल्प चमत्कार और समृद्ध इतिहास के साथ यात्रियों को आकर्षित करता है.
उदयपुर
उदयपुर का सिटी पैलेस पिछोला झील के तट पर बना हुआ है, जिसका नर्माण 1559 में महाराणा उदय सिंह ने करवाया था. यह घूमने के लिए बेस्ट जगह है.
पुष्कर
पुष्कर में पवित्र झील है, जिसके पास ब्रह्मा जी का पवित्र मंदिर है. यहां हर साल अनेकों तीर्थयात्री आते हैं.
जयपुर
जयपुर शहर सुंदर किलों, मंदिरों व संग्रहालय आदि के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए हवा महल, आमेर किला, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, चोखी धानी, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम व बिरला मंदिर है.
जोधपुर
जोधपुर शहर को राव जोधा ने बसाया था. यहां ज्यादातर घरों के रंग नीले हैं, इसलिए इसे ब्लू सिटी भी कहा जाता है. यहां घूमने के लिए उम्मेद भवन और मेहरनगढ़ किला बेस्ट है.
जैसलमेर
यदि आप रेगिस्तान देखना चाहते हैं, तो आप जैसलमेर और बाड़मेर जा सकते हैं. जैसलमेर को स्वर्ण नगरी कहा जाता है.
भरतपुर
भरतपुर को 'पक्षियों का स्वर्ग' कहा जाता है. यह स्थान केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है. यहां आपको पशु-पक्षियों की 370 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी.
बीकानेर
बीकानेर को 'ऊंटों का देश' कहा जाता है. यहां ऊंटों की सवारी कर बालू टिब्बों का आनंद ले सकते हैं. बीकानेर अपनी अद्भुत संस्कृति, कला और वास्तुकला के लिए फेमस है.
चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ को वीरता, त्याग और बहादूरी का शहर है. चित्तौड़गढ़ किला पूरी दुनिया में मशहूर है. यह एक पहाड़ी पर बना एक विशाल किला है.