कौन हैं राजस्थान के भगवान ऋषभदेव?

Sneha Aggarwal
Mar 29, 2024

ऋषभदेव को धुलेव और रिखभदेव के नाम से भी जाना जाता है.

धुलेव

इस जगह का नाम धुलेव नामक भील सरदार के नाम पर पड़ा.

रक्षा

भील सरदार ने ऋषभदेव भगवान के मंदिर की रक्षा की थी.

उदयपुर

ऋषभदेव मंदिर राजस्थान के उदयपुर से 65 किलोमीटर स्थित है.

तीर्थ स्थल

ऋषभदेव मंदिर एक प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है.

तीर्थंकर

भगवान ऋषभदेव जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर हैं

अवतार

ऋषभदेव जी को भगवान विष्णु का अवतार कहा जाता है.

भील

इनकी पूजा स्थानीय भील भी करते हैं.

केसर

भगवान ऋषभदेव जी केसर से पूजा की जाती है.

प्रमुख धार्मिक स्थल

भगवान ऋषभदेव जी के मंदिर को मेवाड़ के चार प्रमुख धार्मिक संस्थाओं में एक माना जाता है.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story