राजस्थान के रोबीले जिनकी मूंछों पर लट्टू हो जाते हैं विदेशी

Sneha Aggarwal
Mar 29, 2024

दीवानी

राजस्थान के रोबीले को पूरी दुनिया दीवानी है.

राजा-महाराजा

पहले के समय में रोबीले राजा महाराजा के आगे और पीछे खड़े होते थे.

संस्कृति

लेकिन अब रोबीले सिर्फ संस्कृति को बचाने, जुनून, फैशन, आदि के लिए बन गए हैं.

दाढ़ी-मूछ

रोबीले अपनी दाढ़ी, मूछ, और पहनावे का प्रदर्शन करते हैं. कहते हैं कि राजस्थान की पहचान दाढ़ी-मूछ से भी है.

राजस्थान

राजस्थान में बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, पुष्कर और अन्य स्थानों रोबिले मिलते हैं.

पहचान

रोबिलों की पहचान उनके रॉब, दाढ़ी और मूछ से होती है.

विशेष प्रतियोगिताएं

रोबिलों के लिए बीकानेर में कुछ विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं जैसे मूछ प्रतियोगिता.

पर्यटक विभाग

इसके अलावा इनको कई बार पर्यटक विभाग के कार्यक्रमों में बुलाया जाता है.

करतब

रोबीले इन कार्यक्रमों में अपनी दाढ़ी और मूछ से कई करतब दिखाते हैं.

तीन से चार घंटे

रोबीलों को तैयार होने में तीन से चार घंटे का वक्त लगता है. रोबिले सफेद कपड़े पहनते हैं. इनमें एक से डेढ़ घंटे तक दाढ़ी और मूछ को सही करने में लगता है.

खर्च

रोबिले सिर से लेकर पांव तक अपने शरीर पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनते हैं, जिसमें काफी खर्चा आता है. एक रोबिला की ड्रेस और ज्वैलरी में 15 से 20 हजार खर्च आका है.

VIEW ALL

Read Next Story