श्याम बाबा की इस बात को सुनकर भगवान कृष्ण भी हो गए थे चिंतित

Sneha Aggarwal
Mar 21, 2024

कलयुगी अवतार

खाटू श्याम बाबा भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार हैं, जिनका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.

पुत्र घटोत्कच

खाटू श्याम बाबा भीम के पुत्र घटोत्कच के बेटे थे, जिनको खाटू श्याम कहते हैं.

दादी

खाटू श्याम बाबा का दादी हिडिम्बा है, जो एक राक्षसी थी.

सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर

बर्बरीक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे, जिनके पास तीन बाण थे, जिससे पूरी सृष्टी नष्ट हो सकती थी.

कौरवों और पांडवों की सेना

बर्बरीक इन तीन बाण के बल पर कौरवों और पांडवों की पूरी सेना को खत्म कर सकता था.

ऐलान

युद्ध होने से पहले बर्बरीक एक पीपल के वृक्ष के नीचे खड़े हुए और उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे उस पक्ष की ओर से लडेंगे जो हार रहा होगा.

चिंतित

वहीं, बर्बरीक की इस बात को सुनकर भगवान कृष्ण चिंतित हो गए.

एक बाण

बर्बरीक ने अपनी वीरता का नमूना दिखाया और एक बाण से वृक्ष के सारे पत्तों में छेद कर दिया.

पैर के नीचे छुपा था पत्ता

वहीं, एक पत्ते को भगवान कृष्ण अपने पैर के नीचे छुपा लिया था. ऐसे में तीर उनके पैर के पास रुक गया. तब बर्बरीक ने कहा कि अपना पैर हटा लें महाराज.

परिणाम

ये चमत्कार को देखकर कृष्ण चिंतित हो गए थे. अगर बर्बरीक लड़ा तो महाभारत का परिणाम कुछ ओर ही होगा.

यह सभी बातें लोगों की सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story