Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के तहत बची 13 सीटों पर मतदान जारी है. कुछ जगहों पर मतदान बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं.
Zee Rajasthan Web Team
Apr 26, 2024
राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर मतदान जारी है.
पिंडवाड़ा सिरोही में मतदान का बहिष्कार
पिंडवाड़ा सिरोही में सुरक्षाकर्मी द्वारा मतदाताओं से अभ्रद्र व्यवहार किया गया. जिसके बाद मतदाताओं ने कुछ समय के मतदान का बहिष्कार किया.
बांसवाड़ा के गांव में मतदान का बहिष्कार
बांसवाड़ा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.छोटी सरवन तहसील के कटुंबी पंचायत के आड़ीभीत गांव का मामला बताया जा रहा है.
मेड़तासिटी के गांव में मतदान का बहिष्कार
मेड़तासिटी के मोरारा ग्राम पंचायत के फरासपुरा में मतदान का बहिष्कार किया गया. पानी की मांग के चलते मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है.
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में मतदान बहिष्कार
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा के भादवो की कोटडी के ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार किया. हालांकि समझाइश के बाद मतदान शुरू हुआ.
अजमेर के नसीराबाद में मतदान बहिष्कार
अजमेर के नसीराबाद की बात करें तो बलवंता के मतदान बूथ सुने पड़े हुए हैं. पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार की अपील की.
ज्यादातर जगहों पर मतदान जारी
हालांकि ज्यादातर जगहों पर मतदान जारी है और लोग अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
प्रत्याशियों ने डाला वोट
अब तक कई नेताओं के साथ कई प्रत्याशी भी मतदान कर चुके हैं.