दशा माता किस जाति की कुल देवी हैं?

Sneha Aggarwal
Apr 03, 2024

कब रखा जाएगा व्रत?

इस साल दशा माता का व्रत 4 अप्रैल को रखा जाएगा.

शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 8 बजकर 2 मिनट तक और फिर 11 बजकर 8 मिनट से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक कर सकते हैं.

घर की दिशा

दशामाता की पूजा और व्रत घर की दिशा सुधारने के लिए किया जाता है.

परेशानी

कहते हैं कि दशामाता की पूजा और व्रत करने से परेशानियों से निजात मिलता है.

ना खरीदें कोई नई चीज

कहा जाता है कि इस दिन बाजार से कोई भी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए.

ना दें घर की चीज

इसके अलावा ना ही किसी को कोई चीज घर से देनी चाहिए.

पीपल का पेड़

इस दिन सबसे पहले नहाकर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है.

हल्दी

पीपल के पेड़ की पूजा करते वक्त उस पर 10 हल्दी की बिंदिया लगाई जाती हैं.

कथा

पूजा करने के बाद राजा नल और रानी दमयंती की कथा सुनी और सुनाई जाती है.

किस जाति की कुल देवी?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दशा माता किस जाति की कुल देवी हैं.

कुल देवी

कहा जाता है कि दशा माता चारण समाज की कुलदेवी हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story