अशोक गहलोत से कड़वाहट को भूल,वैभव गहलोत के लिए सचिन पायलट करेंगे चुनाव प्रचार
Anuj Singh
Apr 03, 2024
सचिन पायलट और अशोक गहलोत
राजस्थान में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच मतभेद हमेशा से चर्चा का विषय रहा है.
पायलट गुट
पायलट गुट हमेशा से हर एक चुनाव में बड़ा असर डाला है.
बड़ा बयान
सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव के बीच गहलोत से मतभेदों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अतीत
सचिन पायलट ने कहा कि अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना पार्टी के हित में था
वैभव गहलोत
सचिन पायलट ने गहलोत के पुत्र और वैभव गहलोत के पक्ष में शत प्रतिशत प्रचार करने की बात भी कही.
जालौर लोकसभा सीट
वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
प्रेस कांफ्रेंस
पायलट ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव का इतिहास 2024 में भी दोहराए जाने की संभावना है
आरोप-प्रत्यारोप
आपसी मतभेदों के सवाल पर पायलट ने कहा कि मैंने नाम लेकर आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाय गरिमा और विनम्रता को चुना
पीछे मुड़कर
पायलट ने कहा कि मैं अब पीछे मुड़कर देख सकता हूं और गर्व के साथ कह सकता हूं, कि मैंने कभी भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, जो सार्वजनिक जीवन के एक व्यक्ति के लिए अशोभनीय हों.
अपमानजनक भाषा
पायलट ने कहा मैंने कभी भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया