जानिए बंदर और लंगूर में क्या फर्क है

Sneha Aggarwal
Apr 16, 2024

अंतर

बंदर लंगूर से डरता है ये बात ज्यादातर लोगों को पता है लेकिन इन दोनों के बीच क्या अंतर है. ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी.

धोखा

लोग बंदर और लंगूर को देख धोखा खा जाते हैं और दोनों में फर्क नहीं कर पाते हैं.

एक्सपर्ट

हालांकि एक्सपर्ट लोग तुरंत बंदर और लंगूर क पहचान लेते हैं.

फर्क

अगर आप भी लंगूर और बंदर के बीच फर्क नहीं जानते हैं, तो जान लीजिए.

समानताएं

ऐसे तो बंदर और लंगूर में काफी सारी समानताएं होती हैं.

फुर्तीला

लेकिन बंदर से अधिक लंगूर फुर्तीले होते हैं.

पूंछ

इसके साथ ही लंगूर की पूंछ बंदर से लंबी होती है.

लड़ाई

कभी लड़ाई के समय लंगूर अपनी पूंछ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बंदर ऐसा नहीं करते हैं.

बुद्धिमान

माना जाता है कि बंदर से ज्यादा दिमागदार लंगूर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story