एक बोतल वाइन बनाने के लिए लगते हैं कितने और कौन से अंगूर?

Sneha Aggarwal
Jun 16, 2023

लग्जरी शराब

वाइन की गिनती एक लग्जरी शराब में की जाती हैं. यह वाइन अंगूर से बनाई जाती है.

काले और लाल अंगूर

कहा जाता है कि सबसे अच्छी वाइन काले और लाल अंगूर से बनती है.

एक बोतल वाइन

वहीं, आइए जानते हैं कि एक बोतल वाइन के लिए कितने अंगूर चाहिए होते हैं?

बोतल का साइज

दरअसल, अंगूर कितने लगेंगे ये बात बोतल के साइज पर निर्भर होती है.

1 किलों अंगूर

एक 75 मिलीमीटर की बोतल के लिए लगभग 1 किलों अंगूर लगते हैं.

अंगूरों का रस

इसके साथ ही अंगूरों में रस और उनका आकार भी इस बात पर निर्भर करता है.

क्वालिटी

इसके अलावा वाइन की कीमती अंगूरों की क्वालिटी पर भी नर्भर करती है.

पुरानी वाइन

कहा जाता है कि वाइन जितनी पुरानी होगी, उसकी कीमत उनती ही ज्यादा होगी.

3 किलो अंगूर

1 बोतल वाइन के लिए 3 किलो अंगूरों की जरूरत होती है.

कई तरह के फल

वाइन अंगूर के अलावा कई फलों से बनाई जाती है.

अन्य फल

जैसे केला, अनानास, कचहल, नाशपाती आदि.

VIEW ALL

Read Next Story