एक ऐसी जगह जहां जमीन पर नहीं है एक भी सांप

Sneha Aggarwal
Jun 20, 2023

धरती पर एक भी सांप नहीं

आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की धरती पर एक भी सांप नहीं है.

न्यूजीलैंड

इस देश को हम न्यूजीलैंड के नाम से जानते हैं. जो अपनी सुदंरता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है.

सांप

न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसा देश है, जहां की जमीन पर एक भी सांप नहीं है.

डेडली स्पाइडर

इसके अलावा डेडली स्पाइडर और जेली फिश जीव भी नहीं पाए जाते हैं.

पानी में सांप

न्यूजीलैंड मे जमीन पर भले ही एक भी सांप ना मिले, लेकिन यहां पानी में वॉटर स्नेक मिलते हैं.

रोचक

इसके अलावा यहां की और भी कई रोचक बाते हैं.

भेड़

न्यूजीलैंड में इंसानों की संख्या करीब 5 करोड़ है, तो वहीं, भेड़ों की संख्या लगभग 30 करोड़ है.

सूरज

पूरी दुनिया में हर रोज सबसे पहले सूरज न्यूजीलैंड में ही उगता है.

समुद्र किनारे

न्यूजीलैंड की लोकेशन कुछ इस तरह है कि आप किसी भी जगह से 120 किलोमीटर का सफर तय कर समुद्र किनारे पहुंच सकते हैं.

बंजी जंपिंग

न्यूजीलैंड में ही सबसे पहले फेमस एक्टिविटी बंजी जंपिंग की शुरुआत हुई थी.

घूमने का समय

न्यूजीलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च का महीना है.

तापमान

इन दिनों यहां का तापमान 16 से 25 डिग्री रहता है और सर्दियों में यहां का पारा माइनस 10 डिग्री पहुंच जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story