ओवर स्पीडिंग से बचें

वर्तमान में ज्यादातर सड़क हादसे ओवर स्पीडिंग की वजह से होते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 12, 2023

ओवर स्पीडिंग नहीं करें

ओवर स्पीडिंग की वजह से जान भी जा सकती है.

ट्रैफिक साइन

क्योंकि ओवर स्पीडिंग की वजह से हाईवे पर लगे साइन को इग्नोर कर दिया जाता है.

सड़क हादसों से कैसे बचें

ऐसे ही आपको हाईवे के साइन्स के बारे में बताते हैं जिससे आप सड़क हादसों से बच सकें.

सीधी सफेद लाइन

सड़क पर अगर आप सीधी सफेद लाइन देखें तो समझ लें यहां अंधे मोड़ हैं और ओवरटेक नहीं करना है.

टूटी सफेद लाइन

वहीं अगर आप सड़क पर टूटी हुई लाइन देखें तो ओवरटेक किया जा सकता है.

स्पीड ब्रेकर

ये साइन स्पीड ब्रेकर के लिए होता है. ज्यादातर ये साइन डायवर्जन के पहले लगा होता है.

डायवर्जन

अगर गाड़ी चलाते समय आपको कट लेना है या दूसरी तरफ जाना है तो साइन मदद करता है.

स्टॉप साइन

इस साइन का मतल है कि सड़क के आगे मरम्मत का कार्य चल रहा है. स्पीड को लिमिट में रखें.

पैदल पार पथ

जब भी आप इस साइन को देखे तो समझ लें कि आपको अपने वाहन की गति धीमी करनी है.

गिरती हुई चट्टान

जब भी पहाड़ों पर ड्राइव करें और इस साइन को देखें तो समझ लें उस इलाके में भूस्खलन की संभावना होती है या रखरखाव का काम चल रहा है.

ओवरटेक से बचें

ये संकेत बताते है कि आगे सड़क संकरी है इसलिए ओवरटेक करने से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story