क्या आप जनाते हैं राजस्थान की पहली महिला डॉक्टर का नाम?

Anuj Singh
Jul 03, 2024

डॉक्टर

हमारे जिंदगी में डॉक्टरों की खास अहमियत होती है.

डॉक्टरों की संख्या

शुरूआती समय में देश में महिला डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी.

प्रवेश

शुरूआती समय में महिलाएं इस पेशे में प्रवेश करने से कतराती थी.

जुलाई

देश में हर साल 1 जुलाई को National Doctors Day मनाया जाता है.

महान पेशा

डॉक्टरों का पेशा एक महान पेशा माना जाता है.

पार्वती गहलोत

राजस्थान में पार्वती गहलोत ने इस पेशे को पहली बार अपनाया था.

जोधपुर

पार्वती गहलोत जोधपुर शहर की निवासी थी.

हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

पार्वती गहलोत ने हार्डिंग मेडिकल कॉलेज , नई दिल्ली से डॉक्टर की पढ़ाई की थी.

1936

1936 में डॉक्टर की ऊंची पढ़ाई करने के लिए वह वदेश चली गईं थी.

पार्वती गहलोत जोधपुर के उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक थी.

VIEW ALL

Read Next Story