क्या आपको पता है जयपुर का असली नाम?

Sneha Aggarwal
May 27, 2024

गुलाबी नगरी

जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यह राजस्थान की राजधानी है.

स्थापना

जयपुर की स्थापना आंबेर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी.

फेमस

जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और इतिहास के लिए फेमस है.

अरावली पर्वतमाला

जयपुर शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है, जिसने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रखें हैं.

गुलाबी धौलपुरी पत्थर

इस शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है.

बिना शिखर का मंदिर

जयपुर में भगवान कृष्ण का बिना शिखर का मंदिर स्थित है, जहां गोविंदजी की मूर्ति स्थापित है.

सात दरवाजे

यह शहर चारों ओर से दीवारों और परकोटों से घिरा हुआ है, जिसमें एंट्री के लिए सात दरवाजे हैं.

न्यू गेट

इसके बाद एक और द्वार बनवाया गया, जिसे न्यू गेट कहते हैं.

असली नाम

लेकिन क्या आपको पता है जयपुर का असली नाम क्या है.

पुराना

जयपुर को पुराने समय में आमेर के नाम से जाना जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story