अपने जयपुर ट्रिप के दौरान,इन जगहों पर जाकर बनाए यादगार और करें धमाल
Anuj Singh
May 27, 2024
आमेर का किला (Amber Palace)
जयपुर की चट्टानी पहाड़ियों पर बसा यह किला खूबसूरत और आकर्षक है,जयपुर घूमने के समय एक बार जरूर इस किले में जाकर समय बीताएं.
सिटी पैलेस
जयपुर ट्रिप के दौरान सिटी पैलेस घूमना भूले नहीं,जयपुर का सिटी पैलेस मुगल और राजपूत शासकों को याद दिलाता है.जयपुर का यह पैलेस अकर्षक केंद्र है.
हवा महल
जयपुर का हवा महल पूरी दुनिया में फेमस है.जयपुर ट्रीप के दौरान हवा महल का भी आंनद लेना ना भूलें,हवा महल नक्काशी दार झरोखों वाली एक खुबसूरत इमारत है.
जंतर मंतर
जयपुर का जंतर मंतर दर्शनीय स्थल है,राजस्थान ट्रिप के दौरान इसका भी दीदार करना ना भूलें,जंतर मंतर में 27 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पत्थर स्थित है.
गलताजी मंदिर
गलताजी मंदिर जयपुर के प्राचीन तीर्थस्थलों में से एक है.अरावली की पहाड़ियों के बीच गलताजी मंदिर स्थित है.गलताजी मंदिर 1 बड़ा मंदिर परिसर, जिसमे अनेकों अन्य मंदिर भी हैं.
बिड़ला मंदिर
जयपुर का बिड़ला मंदिर सफेद संगमरमर से बनाया गया है,इसकी भव्यता लोगों को अपने तरफ खिंचती है.इस मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां स्थित है.
जल महल
जयपुर का जल महल पूरे देश में फेमस है,जयपुर का जल महल का कुछ भाग पानी के अंदर है.लोग यहां जाकर कुछ पल गुजारना पंसद करते हैं.
जयगढ़ किला
जयपुर ट्रिप के दौरान जयगढ़ किला घूमना ना भूलें.जयगढ़ किला यपुर का सबसे शानदार किला है.जयगढ़ किला का जयवना तोप के लिए मशहूर है,जिसको विश्व का सबसे बड़ी तोप मानी जाती है.