क्या था अनारकली का असली नाम, जिसके प्यार में पागल हो गया था सलीम?

Sneha Aggarwal
Jun 21, 2023

असली नाम

सलीम की अनारकली का असली नाम शर्फ-उन-निसा थी.

जन्म

शर्फ-उन-निसा उर्फ अनारकली लाहौर में जन्मीं थी.

प्यार

जब भी प्यार की बात आती है, तो सलीम और अनारकली का नाम जरूर आता है.

शाहजहां अकबर

सलीम से अनारकली के प्रेम संबंध शाहजहां अकबर को पंसद नहीं थे.

धमकी

अकबर ने जहांगीर को बेदखल करने की धमकी दी थी.

दीवारों में चुनवाया

कहा जाता है कि अकबर ने अनारकली को दीवारों में चुनवा दिया था.

जिक्र

इस बात का जिक्र एक पाकिस्तानी अकबार डॉन में मिला.

कब्र

अनारकली की कब्र पर एक नंबर लिखा है वो है 1599.

साल

माना जाता है कि ये अनारकली की मौत का साल था.

मकबरा

लाहौर में एक मकबरा है, जिसे अनारकली का मकबरा कहा जाता है.

याद

जानाकरी के अनुसार, अनारकली की मौत के बाद सलीम ने उसकी याद में मकबरा बनवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story