भगवान शिव ने किस नाग को गले में किया है धारण !

Pratiksha Maurya
Aug 07, 2024

सांपों की पूजा

सनातन धर्म सांपों और नागों को पूजा जाता है.

नागपंचमी

खासकर नागपंचमी के दिन नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है.

नागों के देव

वहीं, भगवान शिव को नागों के देव के नाम से भी जाना जाता है.

भगवान शिव

आपने देखा होगा कि भगवान शिव के गले के चारों तरफ हमेशा सांप लिपटा हुआ होता है.

नाग

लेकिन क्या भगवान शिव के गले में लिपटे नाग का नाम जानते हैं.

नागराज वासुकी

पौराणिक कथाओं की मानें, तो महादेव ने अपने गले में नागराज वासुकी को धारण किया है.

शिव भक्त

कहा जाता है कि नागराज वासुकी भगवान शिव का सबसे बड़े भक्त थे.

वरदान

भगवान शिव ने वासुकी को अपने गले में धारण करने का वरदान दिया था.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story