जानें जया किशोरी की लाइफ से जुड़े ये सीक्रेट्स

Sneha Aggarwal
Mar 14, 2024

सुजानगढ़

जया किशोरी राजस्थान के सुजानगढ़ की रहने वाली हैं, जो एक फेमस कथावाचक है.

गौर ब्राह्मण

जया किशोरी गौर ब्राह्मण हैं, जिनका जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था.

असली नाम

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है.

मीरा

जया किशोरी को आधुनिक युग की मीरा के नाम से भी जाना जाता है.

परम भक्त

जया किशोरी बहुत अध्यात्मिक हैं और श्रीकृष्ण की परम भक्त हैं.

भक्ति में लीन

जया किशोरी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहती हैं.

पहला प्यार

जया किशोरी कहती हैं कि उनका पहला प्यार भगवान श्रीकृष्ण हैं.

किशोरी जी

इसके चलते ही जया किशोरी के गुरु पंडित गोविंद राम मिश्र ने उन्हें किशोरी जी की उपाधि दी थी.

परिवार

जया किशोरी के पिता शिव शंकर, माता सोनिया और छोटी बहन चेतना शर्मा हैं.

भजन

जया किशोरी 7 साल की उम्र से सत्संग में भजन गा रही हैं.

फीस

रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी एक बार श्रीमद्भागवत वाचन करने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story