जानिए राजस्थान के अलवर में क्या है खास

Sneha Aggarwal
Apr 04, 2024

राजस्थान

राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां घूमने-फिरने के लिए बहुत सारी जगह हैं.

संस्कृति

राजस्थान की संस्कृति, महल और हवेली के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.

खास

ऐसे में आज हम आपको प्रदेश के अलवर जिले के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां क्या-क्या खास है?

अलवर

अलवर कई किलों, झीलों, हेरिटेज हवेलियों और प्रकृति भंडार है.

पुरानें नाम

अलवर के पुराना नाम मत्स्यनगर, अरवलपुर, उल्वर, शालवापुर, सलवार, हलवार रहे हैं.

बाला किला

अलवर जिले का बाला किला काफी फेमस है, जिसकी नींव एक पहाड़ी पर रखी गई थी. इसके बाद इसे एक शानदार किले का रूप दिय गया.

सिटी पैलेस

अलवर का सिटी पैलेस बेहद ही खूबसूरत है. ये अपनी वास्तु कला राजपूताना और शैली इस्लामिक के लिए मशहूर है.

मूसी महारानी की छतरी

मूसी महारानी की छतरी संगमरमर से बनी हुई है. इसकी छतरी में 12 विशाल और 27 बाकी स्तंभ खड़े हैं.

पुरजन विहार

पुरजन विहार एक हेरीटेज पार्क है, जिसे कंपनी गार्डन भी कहा जाता है. यह एक ठंडी जगह है.

नीमराना फोर्ट

नीमराना फोर्ट को देखने काफी पर्यटक आते हैं. इसको लेकर बताया जाता है कि यहां बहुत सारे युद्ध हुए, जिसके बाद 1775 में राजपूतों ने वापस इसे जीता.

मिठाइयां

अलवर में दूध लड्डू, झांझरिया, सोहन हलवा, पतीसा, मावा मिठाई, मोतीचूर लड्डू, काजू बर्फी बहुत फेमस हैं.

VIEW ALL

Read Next Story