विवेक धाकड़

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने आज अपनी हाथ के नस काटकर आत्महत्या कर ली.

Anuj Singh
Apr 04, 2024

कांग्रेस के नेता

विवेक धाकड़ राजस्थान कांग्रेस के नेता थे.

मांडलगढ़ के उपचुनाव

विवके धाकड़ को कांग्रेस ने 2017 में मांडलगढ़ के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था.

जीत का परचम

2017 में मांडलगढ़ के उपचुनाव में विवेक धाकड़ ने जीत का परचम लहराया था.

हार का सामना

विवेक धाकड़ मांडलगढ़ विधानसभा सीट से 2013,2018,और 2023 में चुनाव लड़े लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पिता

विवेक धाकड़ के पिता इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ भीलवाड़ा के पूर्व जिला प्रमुख कर चुके हैं.

जन्म

विवेक धाकड़ का जन्म 18 जनवरी 1977 में भीलवाड़ा, राजस्थान हुआ.

पत्नी

विवेक धाकड़ की पत्नी का नाम पद्मिनी धाकड़ है

9 महीने ही विधायक

मांडलगढ़ के उपचुनाव में जीत के बाद सिर्फ 9 महीने ही विधायक रहें

जीत

मांडलगढ़ उपचुनाव में विवेक धाकड़ ने 12976 मतों से जीत दर्ज की थी

VIEW ALL

Read Next Story