क्या आपने चखा राजस्थान की इन मिठाइयों का स्वाद? जिसके आगे फीके हैं छप्पन भोग

Sneha Aggarwal
Apr 04, 2024

घेवर

राजस्थान में घेवर काफी फेमस है. इसे दूध, आटे और घी से बनाया जाता है.

बालूशाही

राजस्थान की बालूशाही काफी पसंद की जाती है. इसको मैदा, घी और दही से बनाया जाता है. साथ ही केसर इसके स्वाद को और बढ़ा देता है.

फीणी

फीणी एक राजस्थानी मिठाई है, जो उत्तर भारत के कई हिस्सों में मिलती है.

बेसन चक्की

बेसन चक्की भी एक राजस्थानी मिठाई है, जो बेसन, घी और चीनी से बनाई जाती है.

मोहनथाल

यह एक राजस्थानी मिठाई है, जो बेसन, घी और चीनी से बनती है. इसमें बादाम, केसर, इलायची भी डाली जाती है.

मालपुआ

मालपुआ राजस्थान में काफी फेमस है. यह आटे, दूध और चीना से बनाया जाता है.

मावा कचौरी

मावा कचौरी देखने में मालपुआ जैसी लगती है. यह मिठाई घी, खोया, मैदा से बनाई जाती है.

दूधिया खीच

दूधिया खीच को तांबे के देगची में सिगड़ी पर बनाया जाता है. इसको गेहूं, दूध और मसालों से तैयार किया जाता है. यह आपको देखने में रबड़ी जैसा लगता है.

इमरती

राजस्थान की इमरती का स्वाद बाकी राज्यों से एकदम अलग होता है. एक बार जो खा ले वह इसके टेस्ट को भूल नहीं पाता है.

VIEW ALL

Read Next Story