जानें कलयुग के अंत में कितनी रह जाएगी मनुष्य की लंबाई?

Zee Rajasthan Web Team
Dec 18, 2024

विष्णु पुराण में की गई खौफनाक भविष्यवाणी!

वर्तमान में कलयुग का प्रथम चरण चल रहा है.

विष्णु पुराण में कलियुग की अवधि 4,32,000 वर्ष बताई गई है.

वहीं यह भी बताया गया है कि कलयुग के अंत में मनुष्य की लंबाई कितनी होगी.

त्रेतायुग और द्वापर युग की कहानियों में मनुष्य आयु लगभग 100 वर्ष की होती थी.

पौराणिक कथा के अनुसार द्वापर युग में भीष्म पितामहा की आयु 150 साल थी.

श्री कृष्ण की आयु 125 वर्ष रही है. जबकि लंबाई 5 से 6 फिट हुआ करती थी.

वहीं कलियुग के अंत तक मनुष्य की आयु 10 से 12 साल रह जाएगी.

वहीं मनुष्य की लंबाई सिर्फ 4 इंच रह जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story