जानिए उस जानवर का नाम, जो दूध और अंडा दोनों देता है

Sneha Aggarwal
Jun 18, 2023

अजीब-गरीब

पूरी दुनिया बहुत सारी अजीब-गरीब चीजों से भरी हुई है.

यकीन

कुछ चीजें तो इतनी अनोखी होता हैं, जिनके बारे में सनुकर यकीन करना मुश्किल होता है.

अंडा और दूध

आज हम आपको उस जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अंडा और दूध दोनों देता है.

नाम

इन जानवर को प्लैटीपुस कहा जाता है.

मुंह

ये जानवर बत्तख के मुंह जैसा दिखाई देता है.

एकमात्र

ये एकमात्र ऐसा जानवर है, जो अंडा और दूध दोनों देता है.

जगह

प्लैटीपुस ऑस्ट्रेलिया में पााय जाता है.

खाना

प्लैटीपुस कांटेदार चींटी खाता है.

वजन

प्लैटीपुस का वजन करीब 2 से 3 किलोग्राम होता है.

लंबाई

प्लैटीपुस की लंबाई 20 इंच तक होती है.

12 घंटे बाहर

प्लैटीपुस हर रोज लगभग 12 घंटे भोजन के लिए शिकार पर निकलता है.

विषैला

प्लैटीपुस जीव विषैला होता है

मौत

प्लैटीपुस के काटने पर इंसान या जानवर की जान भी जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story