IAS टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने IPS मनीष कुमार से शादी कर ली है.
साल 2021
मनीष और रिया साल 2021 बैच के अधिकारी हैं.
कोर्ट मैरिज
IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार ने साल 2023 में अप्रैल के महीने में कोर्ट मैरिज की है.
सामाजिक कार्यक्रम
जानाकारी के मुताबिक, अब कोई बड़ा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है.
मुलाकात
दोनों की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई.
वजह
ट्रेनिंग के बाद मनीष कुमार को बतौर IPS महाराष्ट्र कैडर मिला था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने कैडर बदलने की अर्जी डाली थी. कहा जा रहा है कि इसकी वजह रिया डाबी से शादी है.
पोस्टिंग
बता दें कि फिलाहल IPS मनीष कुमार की राजस्थान के अलवर में पोस्टिंग हो गई है.
एसीएम
बता दें कि रिया अलवर में पहले से ही बतौर एसीएम यहां तैनात हैं.
UPSC रैंक
IPS मनीष कुमार ने UPSC एग्जाम में 581 रैंक हासिल की थी. वहीं, रिया डाबी को 15वीं रैंक प्राप्त हुई थी.
ट्रेनिंग
इसके बाद दोनों ट्रेनिंग के लिए मसूरी गए, जहां दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं.
दिल्ली
ये कपल दिल्ली का रहने वाला है और दोनों ने यहीं से अपनी शिक्षा पूरी की है.