राजस्थान मेहंदीपुर की प्रेतराज सरकार एक हिंदू देवता हैं, जिनका बालाजी महाराज से गहरा नाता है.
भूतों का राजा
प्रेतराज सरकार भूतों का राजा माने जाते हैं, जिन्हें कई बार हिंदू देवता यमराज भी कह दिया जाता है.
कहानी
राजस्थान मेहंदीपुर की प्रेतराज सरकार की कहानी हनुमान द्वारा लंका जलाने से शुरू होती है.
हनुमान ने जलाई लंका
कथाओं के अनुसार, जब बालाजी महाराज यानी हनुमान ने लंका जलाई, तो ऋषि नीलासुर ने जादू से आग बुझाने की कोशिश की.
ना बुझी आग
लेकिन राम भक्त हनुमान द्वारा लगाई गई इस आग पर ऋषि का जादू ना चल पाया और लंका जलती रही.
साधारण
वहीं, ऋषि नीलासुर को इस बात का अहसास हो गया कि हनुमान कोई साधारण प्राणी नहीं है.
पहचान
इसके बाद ऋषि नीलासुर हनुमान के सामने आए और उनसे अपनी असली पहचान बताने के लिए कहा.
राम भक्त
हनुमान जी ने कहा कि वह केवल भगवान राम का भक्त है.
भगवान श्री राम
वहीं, ऋषि नीलासुर ने हनुमान से कहा कि वह उन्हें भी भगवान श्री राम के पास ले जाए.
भगवान श्री राम के मंत्री
पूरे युद्ध के समाप्त होने के बाद भगवान श्री राम ने ऋषि नीलासुर को अपना मंत्री बनाया, जिन्हें प्रेतराज सरकार नाम दिया गया.
भूतों के भगवान
ऋषि नीलासुर यानी प्रेतराज सरकार को आकाश में रहने वाले प्राणियों का भी भगवान बनाया गया. इसी के चलते प्रेतराज सरकार भूतों और आकाश में घूमने वाले अन्य प्राणियों को कंट्रोल करती है.
डिस्क्लेमर-ये महज स्थानीय मान्यता है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.