कुएं गोल ही क्यों बनाए जाते हैं?

Sneha Aggarwal
Jun 12, 2023

नदियां

पहले हम लोग पानी के लिए नदियों पर आश्रित रहते थे.

इस्तेमाल

फिर धीरे-धीरे लोग कुएं खोदकर पानी का इस्तेमाल करने लगे.

कुएं ही कुएं

देश के कई हिस्सों में कुएं आज भी हैं, जहां से लोग पानी का यूज करते हैं.

आकार

पुराने समय से लेकर अब तक कुएं गोल आकार के ही होते हैं.

कुएं गोल क्यों ?

आज हम आपको कुएं के गोल होने की वजह बताने जा रहे हैं?

पानी

दरअसल, कुएं में बहुत सारा पानी रहता है.

दबाव

कुएं में जितने अधिक कोने होते हैं, उन पर पानी का दबाव भी उतना ही अधिक पड़ता है.

दरार

इसकी वजह से कोनों में जल्द दरार पड़ने लगती है.

धंसना

कुएं कम समय में ही धंसने लगते हैं.

प्रेशर

गोल आकार में पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान ही रहता है.

ठीक

कुएं के गोल आकार होने से वह ज्यादा टाइम तक ठीक रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story