पसीना

गर्मियां शुरू होते ही सबसे पहले लोग पसीने से तरबतर होने लगते हैं.

Sandhya Yadav
Jun 12, 2023

पसीना आना आम

गर्मी के मौसम में शरीर से पसीना निकलना एक बेहद ही आम बात है.

हर जगह आता पसीना

जरा सी गर्मी लगते ही लोगों के हाथ, पैर, सिर, पीठ और जांघ सब जगह से पसीना बहने लगता है.

किस अंग से नहीं आता?

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शरीर का एक अंग ऐसा है, जहां से कभी पसीना नहीं निकलता है.

क्या है वजह

आपने कभी ध्यान ही नहीं दिया कि आपके होठों से पसीना नहीं निकलता है लेकिन होठों से पसीना क्यों नहीं आता है, क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं.

होठ जल्दी सूखने भी लगते

जानकारी के मुताबिक, होठों में पसीने का स्त्राव करने वाली ग्रंथि नहीं होती है. इसीलिए गर्मी हो या सर्दी होठ जल्दी सूखने भी लगते हैं.

एक्सोक्राइन ग्लैंड

दरअसल पसीने का स्त्राव करने वाली ग्रंथि का नाम एक्सोक्राइन ग्लैंड होता है.

खूबसूरत अंग

होंठ हर इंसान के शरीर के सबसे खूबसूरत अंगों में से एक माने जाते हैं.

इस्तेमाल

इनका उपयोग बोलने, मुस्कुराने खाने हर चीज के लिए किया जाता है.

होठों का रंग

इंसानों के होठों का रंग उनके शरीर से थोड़ा सा अलग होता है.

रंग अलग-अलग

सभी इंसानों के होठों का रंग अलग-अलग होता है.

VIEW ALL

Read Next Story