बड़ी खूबसूरत थी महारणा प्रताप की पत्नी, देखें तस्वीरें

Sneha Aggarwal
Jun 12, 2023

मेवाड़ की रानी

महारणा प्रताप की पत्नी का नाम महारानी अजबदे पंवार था. उन्हें मेवाड़ की रानी कहा जाता है.

प्रेम कहानी

आज हम आपको महारानी अजबदे पंवार और महारणा प्रताप के प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.

मिसाल

महारणा प्रताप की कहानी ना केवल इतहिसा के पन्नों में लिखी है, बल्कि उनकी मिसाल आज भी दी जाती है.

खूबसूरत रानियां

महाराणा प्रताप की कई रानियां थी, लेकिन उनमें से सबसे खूबसूरत रानियों में से एक महारानी अजबदे पंवार थी.

जन्म

महारणा प्रताप का जन्म साल 1540 में हुआ था. उनका पूरा नाम महारणा प्रताप सिंह था और उन्हें बचपन में कीका के नाम से पुकारते थे.

राजपूत राजवंश

महारणा प्रताप सिंह राजपूत सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे.

प्रिय रानी

इतिहास के मुताबिक, महारानी अजबदे पंवार महाराणा प्रताप की सबसे प्रिय रानी थी. अजबदे सिसोदिया के एक परिवार में जन्मी थीं.

माता-पिता का नाम

महारानी अजबदे पंवार के पिता का नाम राव माम्रक सिंह था और उनकी माता का नाम हंसा बाई था.

महाराणा प्रताप की शादी

महाराणा प्रताप जब 17 साल के थे, तब उनकी शादी अजबदे से हो गई थी. उस वक्त अजबदे का उम्र 15 साल थीं. महारानी अजबदे पंवार और महाराणा प्रताप शादी से पहले अच्छे दोस्त थे.

अजबदे में दिखती थी मां

लोगों का कहना है कि महाराणा प्रताप को अजबदे के अंदर अपनी मां दिखती थी. जब भी महाराणा प्रताप अजबदे को देखते थे, उन्हें अपनी मां याद आती थी. इस वजह से महाराणा प्रताप को अजबदे अलग ही लगाव था.

वफादार और सहासी

महाराणा प्रताप और अजबदे को अमर सिंह के बाद एक और संतान हुई, जिसका नाम भगवान दास था. अजबदे बहुत ही सहासी लड़की थी, वो हमेशा से महाराणा प्रताप सिंह के प्रति वफादार रही.

VIEW ALL

Read Next Story