इस बीयर को पीने के बाद कई घंटों में आता है होश

Sneha Aggarwal
Jun 29, 2023

शौकीन

दुनिया में शराब के शौकीन आपको हर देश में देखने को मिल जाएंगे.

भारत

पूरी दुनिया में शराब पीने की लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर है.

16 करोड़

देश में करीब 16 करोड़ लोग ऐल्कोहॉल का सेवन करते हैं.

95 प्रतिशत पुरुष

इनमें 95 प्रतिशत पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18 से 49 साल के बीच है.

अरबों लीटर

भारत में हर साल अरबों लीटर में शराब पी जाती है.

अलग

दुनियाभर में कई तरीकों की शराब मिलती है, जिनकी अलग-अलग मात्रा में ऐल्कोहॉल होता है.

ऐल्कोहॉल

कहा जाता है कि बीयर में 4 से लेकर 6 प्रतिशत और कई शराबों में करीब 40 फीसदी ऐल्कोहॉल होता है.

67.5 प्रतिशत

बीयर को लाइफ ऐल्कोहॉल कहा जाता है, लेकिन एक बीयर की बोतल में ऐल्कोहॉल की मात्रा 67.5 प्रतिशत होती है.

स्नेक वेनम

यह दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर कहलाती है, जिसका नाम स्नेक वेनम है.

सबसे ज्यादा ऐल्कोहॉल

इस बीयर को Brewmeister कंपनी बनाती है, जिसमें सबसे ज्यादा ऐल्कोहॉल होता है.

बेहोश

इसे पीने वालों की संख्या बेहद ही कम है क्योंकि इसे पीने के बाद इंसान घंटों तक बेहोश रहता है.

हॉस्पिटल

यहां तक ही इसे पीने के बाद आपको हॉस्पिटल तक जाना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story