बचपन से आपने किताबों में पढ़ा और देखा होगा कि सूरजमुखी का फूल हमेशा सूरज की तरफ से घूमता है.

Sandhya Yadav
May 15, 2023

दरअसल सूरजमुखी के फूल की दिशा सूरज की ओर होने में जैविक घड़ी का योगदान माना जाता है.

इस जैविक योगदान को हैली ट्रॉपिज्म कहा जाता है.

जैविक घड़ी सूरजमुखी के फूल के जीन पर असर डालती है.

सूरज की किरणों के साथ ही सूरजमुखी के फूल की सक्रियता भी बढ़ती जाती है.

वहीं, रात के समय यह फूल आराम की अवस्था में होते हैं.

यहां तक कि सूरजमुखी के फूल के पौधे के तने का विकास भी सूरज की दिशा में होता है.

ज्यादातर युवा फूलों में यह प्रवृत्ति पाई जाती है. बड़े और बुजुर्ग फूलों में यह प्रवृत्ति नहीं होती है.

साथ में ही मुरझाए हुए फूल भी सूरज की दिशा के साथ नहीं चल पाते हैं.

सूरजमुखी का फूल सदैव सूर्य की दिशा में ही घूमता है.

VIEW ALL

Read Next Story