लहसुन के वो अचूक उपाय जो 24 घंटे में दिखाएं असर

Zee Rajasthan Web Team
Apr 29, 2024

लाल किताब

लाल किताब के ये टोटके बेहद असरदार हैं. जिसका असर कुछ ही पल में दिख जाता है.

तो चलिए बताते हैं लहसुन के टोटके जो आपकी सभी समस्याओं का हल हैं.

महीने के किसी भी शनिवार को लहसुन की एक छोटी से कली को अपने पर्स में रख लें.

इस कली को चाहें तो हर शनिवार को बदल दें. ऐसा करने से आपके पर्स से धन नहीं जाएगा और कभी पैसों की कमी नहीं होगी.

एक लहसुन को किसी कपड़े में लपेटकर रख दें. इससे अब धन हानि कम होगी और धन टिका भी रहेगा.

घर में या दुकान में जहां आपको जरूरत लगे ये उपाय कर सकते हैं.

लहसुन की दो कलियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें

अब इस पोटली को जमीन में दबा दें. इससे आपके धन में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी

बिजनेस में तमाम कोशिशों के बाद घाटे पर घाटा होता जा रहा है. तो फिर लहसुन कारगर है.

लहसुन की 5-7 कलियों को एक कपड़े में बांध ले और अपनी दुकान या फिर ऑफिस के मेन गेट पर टांग दें.

डिस्क्लेमर- ये उपाय लाल किताब में बताये गये उपायों पर आधारित है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story