हर रोज लगाएं फेस पर ये कच्ची चीज, कील-मुहांसे हो जाएंगे साफ

Sneha Aggarwal
Aug 18, 2023

कच्चा दूध

अगर आप अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो लानी चाहते हैं, तो अपने स्किन केयर रूटीन में कच्चे दूध को शामिल करें.

दूध और हल्दी

इसके लिए चार स्पून कच्चा दूध और 1 चम्मच हल्दी लें. दोनों को अच्छे से मिक्स करके 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर पानी से चेहरा धो लें.

नेचुरल ग्लो

हल्दी और कच्चा दूध दोनों ही आपकी स्किन के लिए काफा फायदेमंद है. इसे लगाने से फेस पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा.

कच्चा दूध, नींबू और शहद

इस फेसपैक के लिए दो चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करें.

15 मिनट

इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर वॉश कर लें.

निखार

दूध, शहद और नींबू से फेस की नेचुरल ब्लीचिंग हो जाएगी, जिससे चेहरे पर निखार आ जाएगा.

दूध और एवोकाडो

इसके लिए दो चम्मच दूध में मैश्ड एवोकाडो अच्चे से मिक्स कर लें. फिर इसे फेस पर आधे घंटे के लिए लगा लें.

सॉफ्ट

एवोकाडो और दूध का पेस्ट लगाने से आपकी स्किन मक्खन की तरह सॉफ्ट हो जाएगी.

बादाम और दूध

इसके लिए रातभर बादाम को दूध में भिगो दें. इसके बाद इसका पेस्ट बना लें.

20 मिनट

इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें और उसके बाद चेहरा धो लें.

1 हफ्ता

कच्चे दूध से बने इन सभी फेसपैक को लगाने से आपको चेहरे पर 1 हफ्ते में नेचुरल ग्लो आने लगेगा.

VIEW ALL

Read Next Story