फटी एड़ियों से राहत पाने के आसान उपाय, होंगी मुलायम

Sandhya Yadav
Sep 16, 2023

चेहरे को खूब सजाते-संवारते

वैसे तो लोग खूबसूरत देखने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. वह अपने चेहरे को खूब सजाते-संवारते हैं लेकिन अपने पैरों पर ध्यान नहीं देते हैं.

दिक्कतों का सामना

पैरों पर ध्यान न देने की वजह से कई बार उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

एड़ियों का फटना

पैर ही वह अंग होते हैं, जो इंसान के शरीर का पूरा दिन भर वहन करते हैं. पैरों की दिक्कतों में से एक एड़ियों का फटना माना जाता है.

कई दिक्कतों के सामना

पैरों की एड़ियों के फटने से लोगों को कई बार दिक्कतों के सामना करना पड़ता है.

मक्खन जैसी मुलायम और चमकदार एड़ियां

आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने पैरों की एड़ियों को एकदम मक्खन जैसी मुलायम और चमकदार बना सकती हैं.

असरकारक

फटी एड़ियों और दरारों से बचने के लिए सबसे पहले आपको केले का उपाय करना चाहिए. यह काफी असरकारक होता है.

फटी एड़ियों में फायदा

सेहत के लिए केला काफी लाभदायक होता है लेकिन इसके छिलके भी पैरों के लिए काफी लाभदायक होते हैं. केले के छिलके को फटी एड़ियों पर रगड़ने से एड़ियों को पोषण मिलता है और वह सॉफ्ट बनती हैं.

जरूरी तत्व

केले के छिलकों में विटामिन ए, बी, सी, ई और अमीनो एसिड पाया जाता है. यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.

एड़ियों का दर्द भी दूर होता

फटी एड़ियों की समस्या से निजात पाने के लिए केले और हल्दी का मास्क भी लगाया जाता है. इससे एड़ियों का दर्द भी दूर होता है.

कच्ची हल्दी और शहद

इस मास्क बनाने के लिए आपको केले के छिलकों को पीसना है और फिर उसमें कच्ची हल्दी और शहद मिलाना है.

फटी एड़ियों से तेजी से निजा

अब इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक की अपने पैरों पर लगाए रखना है. ऐसा नियमित तौर पर करने से फटी एड़ियों से तेजी से निजात मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story