औषधीय गुण

कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जिसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं.

Sandhya Yadav
May 13, 2023

अजीब प्रथा

लेकिन उत्तर भारत में कद्दू से जुड़ी हुई एक अजीब प्रथा मानी जाती है.

महिलाएं न काटें कद्दू

कहते हैं कि घर की महिलाओं को कद्दू नहीं काटना चाहिए.

पुरुष चलाता है चाकू

जब भी कभी घर में कद्दू आता है तो सबसे पहले घर का कोई पुरुष उस पर चाकू चला देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है.

शुभता का प्रतीक

दरअसल कद्दू को उत्तर भारतीय घरों में शुभता का प्रतीक माना जाता है.

बड़े बेटे की संज्ञा

कई परिवारों में कद्दू को बड़े बेटे की संज्ञा दी जाती है.

बड़े बेटे की बलि माना जाता

ऐसे में कद्दू पर चाकू चलाना मतलब महिला का बड़े बेटे की बलि देने जैसा माना जाता है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story