बालों में लगाए मेथी का तेल, चंद दिनों में बाल हो जाएगे लंबे और घने

पोषक तत्व

मेथी में विटामिन ए, सी और के, फोलिक एसिड, आयरन और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

बाल झड़ना

मेथी से बालों की जड़े मजबूत होती हैं, जिससे ये झड़ने बंद हो जाते हैं.

स्कैल्प इंफेक्शन

इसके साथ ही मेथी आपको स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाती है. इससे बाल तेजी से लंबे हो जाते हैं.

नारियल का तेल

बहुत सारे लोग मेथी का तेल बनाने के लिए उसमें नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं.

ये तेल करें इस्तेमाल

लेकिन आप इसके लिए ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल, सरसों का तेल और तिल का तेल का भी यूज कर सकते हैं.

डाले ये चीजें

मेथी का तेल बनाते हुए उसमें एलोवेरा, आंवला, करी पत्ता डालें.

पैन

इसके लिए सबसे पहले एक पैन गर्म करें, उसके बाद उसमें तेल डालें और फिर सारी सामाग्री मिक्स कर दें.

धीमी आंच

इसके बाद इसे धीमी आंच पर थोड़ा पकाएं. ध्यान रखें कि तेज आंच पर तेल ना पकाएं क्योंकि इससे सारे पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं.

छान लें

तेल पकाने के बाद उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे छाने और फिर बोतल में इसे भर लें.

मसाज

बालों को लंबा और घना करने के लिए मेथी के इस तेल से रात को सोने से पहले या बाल धोने से 3 घंटे पहले मसाज करें

हफ्ते में 3 बार

बालों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तेल को हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story