बालों में लगाएं इन चीजों से बना तेल, कुछ दिनों में हो जाएंगे लंबे

देखभाल

बाल लंबे हो या छोटे दोनों को हर तरह की देखभाल की जरूरत होती है.

तेल

इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल घने, लंब और काले हो जाएंगे.

लें ये तेल

इसके लिए आप 100 ग्राम नारियल तेल, 50 ग्राम बादाम तेल, 30 ग्राम कैस्टर ऑयल और 100 ग्राम ऑलिव ऑयल लें.

गुड़हल

इस तेल के लिए 5 गुड़हल के फूल लें लें.

आंवला

इसके साथ ही 30 ग्राम आंवला का जूस लें लें.

नीम

बालों की लंबाई के लिए 15 से 20 नीम की पत्तियां भी लें.

पकाना

इन सभी चीजों को एक पैन में डालें और हल्की आंच पर कलर बदलने तक पकाएं.

स्टोर

इसके बाद इस तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और एक बोतल में स्टोर कर लें.

मसाज

फिर जब भी बाल धोएं उससे 5-6 घंटे पहले इस तेल को थोड़ा गर्म करके बालों और जड़ों में अच्छे से लगा लें. इसके बाद बालों को शैंपू से वॉश करें.

लंबे और घने बाल

अगर आप नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके बाल कुछ दिनों में लंबे और घने हो जाएंगे.

मजबूत

बालों में तेल लगाने से पोषण मिलता है. इससे बाल मजबूत होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story