शैंपू के बजाय इन 10 देसी चीजों से धोएं बाल, फिर देखेंगे दमदार कमाल

बाल झड़ने और टूटने की समस्या

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, काले और लंबे हो लेकिन आजकल के खराब खानपान के चलते लोगों में बाल झड़ने और टूटने की समस्या तेजी से बढ़ रही है.

केमिकल वाले प्रोडक्ट्स

आजकल के ज्यादातर लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसके चलते उनके बाल जड़ों से ही कमजोर होना शुरू हो जाते हैं. कई तरह के हेयर सीरम, मास्क, शैंपू, कंडीशनर के इस्तेमाल से लोगों के बालों का पोषण खत्म होता जा रहा है.

देसी चीजों से धुलें बाल

लेकिन आज हम आपको ऐसी 10 घरेलू देसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनसे अगर आप अपने बाल धोते हैं तो आपके अपने बालों में कम समय में ही फर्क नजर आने लगेगा. खास बात तो यह है कि इनके लिए आपको कोई बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा पैसा खत्म नहीं करना है.

एलोवेरा जेल

आप शैंपू के बजाय एलोवेरा जेल से अपने बालों को धुल सकते हैं. इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा

दही

बाहर का कंडीशनर लगाने के बजाय आप दही का कंडिश्नर अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी

बालों को धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी काफी लाभदायक होता है. इससे बालों में चमक आती है.

रीठा शिकाकाई

रीठा शिकाकाई को हमेशा से ही बालों के लिए संजीवनी माना गया है. इससे बाल घने, काले और लंबे होते हैं.

आंवला

आंवला बालों के लिए सबसे बेस्ट टॉनिक होता है. अगर आप आंवला से बाल धोते हैं तो आपके बाल मजबूत होंगे.

नारियल का दूध

नारियल का दूध बालों के लिए पोषण का पावर हाउस कहा जाता है. यह काफी लाभदायक होता है.

नीम की पत्तियां

कुछ लोग नीम की पत्तियों को उबालकर उसके रस से अपने बालों को धुलते हैं. इससे उनके बालों की फोड़े फुंसी और गंदगी तो खत्म होती ही है और बालों को भी मजबूती मिलती है.

भृंगराज

बालों के लिए भृंगराज का काफी महत्व है. इससे बालों को काफी मजबूती मिलती है.

गुड़हल

बालों को पोषण देने के लिए गुड़हल के फूलों का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है.

मेथी के बीज

मेथी के बीज भी बालों के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं होते हैं. इससे बालों का घनत्व बढ़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story