बीयर का सेवन

बीयर का अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन अगर सीमित मात्रा में इसका सेवन किया जाए तो फायदे भी होते हैं.

Sandhya Yadav
Jun 14, 2023

वेस्टर्न कल्चर

आजकल वेस्टर्न कल्चर के चलते कई बार ना चाह कर भी लोगों को बीयर का सेवन करना पड़ता है.

अलग-अलग स्टाइल

हर किसी को अलग-अलग तरीके से बीयर पीना पसंद होता है.

गिलास को टेढ़ा करके बीयर डालना

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग गिलास को टेढ़ा करके उसमें बीयर डालते हैं.

गलत तरीका

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो गिलास में बीयर डालने का यह तरीका गलत है.

झाग न बने

ऐसा लोग इसलिए करते हैं ताकि बीयर में जो झाग बनती है, वह ना बने.

CO2 है वजह

बीयर की बोतल में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से बीयर में झाग आता है.

CO2 रिलीज करती

अगर बिना झाग वाली बीयर पेट में जाती है तो वह CO2 रिलीज करती है.

गैस बनती

इसकी वजह से ब्लोटिंग और गैस की परेशानी होने लगती है.

झाग को खत्म नहीं करें

ऐसा माना जाता है कि बीयर में बनने वाले झाग को खत्म नहीं करना चाहिए.

कुछ सही मानते

वहीं कुछ एक्सपर्ट्स यह भी कहते हैं कि यह सही होता है.

निचला हिस्सा

अगर गिलास के निचले हिस्से में बीयर डाली जा रही है, तो यह सही माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story