कम पैसों में करनी है शॉपिंग, बेस्ट ही जयपुर का यह बाजार

Sandhya Yadav
Oct 10, 2024

शॉपिंग वो भी बजट में

शॉपिंग हर किसी को बेहद पसंद होती है. कितना ही मूड खराब हो लेकिन शॉपिंग वो भी बजट में करने को मिल जाए तो क्या ही कहने?

इंदिरा बाजार

दिवाली से पहले लोग बजट में शॉपिंग वाली जगह ढूंढ रहे हैं, ऐसे में राजधानी जयपुर की चारदीवारी बाजार में स्थित इंदिरा बाजार पहुंचना चाहिए.

कपड़ों से लेकर अन्य महंगे सामान

पूरे भारत में गुलाबी नगरी शापिंग हब के रूप में विख्यात है. यहां कपड़ों से लेकर अन्य महंगे सामान बजट में मिलते हैं.

फैशन के हिसाब से कपड़े

केवल कपड़ों-कपड़ों की यहां पर करीब 250 से 300 दुकानें हैं. यहां सीजन और बदलते हुए फैशन के हिसाब से कपड़े हर समय मिल जाएंगे.

लोगों की भीड़ उमड़ती

सस्ते और सुंदर कपड़ों के लिए इंदिरा बाजार में पूरे सालभर कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है.

कपड़ों की कीमत

इंदिरा बाजार में आप 400 से लेकर 1200 रुपये तक शानदार कपड़े खरीद सकते हैं.

फैशनेबल कपड़े

यहां पर आपको पैंट-शर्ट, टी-शर्ट, स्टालिंग ट्राउजर, जैकेट, कोट-पैंट सहित पुरुषों में पहने जाने वाले सभी फैशनेबल कपड़े कम पैसों में मिल जाएंगे.

थोक के भाव में कपड़े

दरअसल, इंदिरा बाजार में थोक के भाव में कपड़े आते हैं. ये अधिकतर अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली से लाए जाते हैं. यहां के कपड़े लोगों का काफी पसंद भी आते हैं.

ब्रांडेड जूते, घड़ियां भी मिलती

लड़कों और पुरुषों के लिए राजस्थान में इससे सस्ता और ट्रेंडी बाजार शायद ही मौजूद हो. यहां ब्रांडेड जूते, घड़ियां भी मिलती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story