क्या शहद भी हो जाता है खराब? जानिए सच्चाई

Sneha Aggarwal
Jun 02, 2023

फायदेमंद

शहद खाने के काफी सारे फायदे हैं.

दवाई

शहद को एक दवाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

तासीर

शहद की तासीर गर्म होती है इसलिए इसे सर्दी में जुकाम-खांसी होने पर खाया जाता है.

मदद

इसके अलावा शहद वजन को कम करने में मदद करता है.

वजन

बहुत से लोग शहद को सुबह पानी में मिलाकर पीती है, ताकि उनका वजन कम हो जाए.

फूल

शहद मधुमक्खियों द्वारा बहुत सारे फूलों से बनाया जाता है.

बेहतर और अच्छा

शहद का छ्त्ता जितना पुराना होगा, शहद उतना ही बेहतर और अच्छा होता है.

सवाल

वहीं, लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि क्या शहद खराब होता है?

सालों साल

वैसे तो शहद खराब नहीं होता है और छ्त्ते से मिला हुआ शहद सालों साल चलता है.

खराब

लेकिन अगर आपने बाजार से शहद लिया है, तो वह खराब हो सकता है.

एसिड

नेचर शहद में एसिड के गुण पाए जाते हैं.

मिलावट

बाजार से खरीदे गए शहद में मिलावट होती है.

VIEW ALL

Read Next Story