पानी इंसान की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है.
पानी जिंदगी से संभव
सांस के बाद अगर किसी इंसान को किसी चीज की जरूरत होती है तो वह पानी होता है.
प्रॉब्लम्स करे ठीक
पानी से इंसान के शरीर की कई ज़रूरतें पूरी होती है. इससे न केवल स्किन प्रॉब्लम्स खत्म होती है बल्कि हेल्थ प्रॉब्लम भी ठीक होती हैं.
सारे विषाक्त पदार्थ बाहर
पानी से बॉडी हाइड्रेटेड रहती है और शरीर के सारे विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.
सेहत पर क्या असर
हालांकि कुछ लोग रात में पानी भर कर बोतल में रख देते हैं और सुबह उसे पीते हैं लेकिन रात भर रखा हुआ पानी आपकी सेहत पर क्या असर करता है?
स्वाद बदल जाता
इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे कि रात भर रखा हुआ पानी जब सुबह पिया जाता है तो उसका स्वाद पूरी तरह से बदल चुका होता है. इसका स्वाद नल के पानी या फिल्टर के पानी से काफी अलग हो जाता है. पानी का स्वाद कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से बदल जाता है.
शरीर को नुकसान पहुंच सकता
अगर पानी को 12 घंटे या उससे ज्यादा समय तक खुला रखा जाए तो उसमें कई बदलाव हो जाते हैं अगर पानी खुला रखा जाता है तो उसकी बोतल या गिलास के रिम पर बैठे बैक्टीरिया सिस्टम में घुस जाते हैं. इससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.
ताजा पानी ही पीना चाहिए
कभी भी रात में रखा हुआ पानी नहीं पीना चाहिए. हमेशा नाल या फिल्टर से निकला हुआ ताजा पानी ही पीना चाहिए.
बोतल को ढक कर रखना चाहिए
अगर आप रात का रखा हुआ पानी सुबह पीना चाहते हैं तो आपको हमेशा बर्तन में बोतल को ढक कर रखना चाहिए.
पानी बदल लेना चाहिए
हमेशा रात में रखी बोतल का पानी सुबह बदल देना चाहिए तब इस बोतल में पानी पीना चाहिए.
मिट्टी और धूल गंदगी जमा हो जाती
रिपोर्ट्स के मुताबिक कभी भी रात में रखा हुआ खुला पानी नहीं पीना चाहिए, इसमें मिट्टी और धूल गंदगी जमा हो जाती है.