ज्यादातर लोग जिस पानी से नहाते हैं, उसी से बालों को वॉश कर लेते हैं, जो बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.
किस तरह का पानी
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बालों को किस तरह के पानी से वॉश करना चाहिए.
ठंडा या गर्म
बालों को वॉश करने के लिए आपको ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए.
ऐसे पानी का करें इस्तेमाल
बालों को धोने के लिए आप सादा या हल्का गुनगुना पानी का इस्तेमाल करें.
हफ्ते में 2 या 3 बार
इसके अलावा रोजाना बालों को धोने से कई सारी परेशानी हो सकती हैं. बालों की केयर करने के लिए हफ्ते में 2 या 3 बार ही बाल धोएं.
अच्छा शैंपू
बालों को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए अच्छे शैंपू का इस्तेमाल करें.
इन चीजों का करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप बालों को धोने के लिए आंवला पाउडर, एलोवेरा, रीठा जैसे चीजों का उपयोग कर सकते हैं.
चावल का पानी
बालों को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल करें.
फायदेमंद
चावल के पानी में विटामिन बी और ई पाया जाता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है.
हल्दी का पानी
हल्दी में कई सारे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. हल्दी में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और कॉपर पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है.
नींबू पानी
आप बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए नींबू पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बाल धोने से स्कैल्प साफ रहती है.
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.