एक बार जरूर घूमिए जयपुर का तोरण द्वार

Anuj Singh
May 04, 2024

गुलाबी नगरी

राजस्थान की गुलाबी नगरी'जयपुर'काफी प्रसिद्ध है.

पर्यटक

जयपुर में दुनिया भर से पर्यटक यहां की खूबसूरती को देखने आते हैं.

पूरी दुनिया में चर्चा

जयपुर का हवामहल की पूरी दुनिया में चर्चा है.

तोरण द्वार

हवामहल के अलावा जयपुर में तोरण द्वार भी काफी प्रसिद्ध है.

तोरण द्वार टूरिस्टों के बीच जयपुर की घूमने वाली जगहों में से एक चर्चीत जगह है.

जवाहर सर्किल

तोरण द्वार गुलाबी नगरी के चैनपुरा में जवाहर सर्किल के पास है.

तोरण द्वार काफी प्राचीन नहीं बल्कि हाल भी निर्माण हुआ द्वार है.

तोरण द्वार का निर्माण सिर्फ दो सालो में हुआ था,उद्घाटन 15 मार्च 2024 को हुआ है.

तोरण द्वार में सफेद मार्बल की पांच छतरियां बनी हैं,इसमें 216 से ज्यादा मार्बल के खंभे भी लगे हुए हैं.

जयपुर एयरपोर्ट पर निकलने के बाद तोरण द्वार पर्यटकों का स्वागत करता है.

तोरण द्वार में आगे और पीछे दोनों तरफ लोगों 'पर्यटकों के लिए बैठने की सुविधा की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story