बस करें ये काम, मिनटों में घर से भाग जाएंगे छिपकली

Sneha Aggarwal
Aug 15, 2023

अंडे के छिलके

अगर आप छिपकली को भगाना चाहते हैं, तो आप अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

छिपकली के ठिकाने

इसके लिए आप अंडे के छिलकों को तोड़कर छिपकली के ठिकानों पर डाल दें.

काली मिर्च

एक स्प्रे बोतल में पानी भरकर उसमें काली मिर्च डाल लें और अच्छे से मिक्स कर दें.

आंखों में जलन

इसके बाद इस पानी को छिपकली के ठिकानों पर डाल दें. इस पानी से छिपकली की आंखों में जलन महसूस होगी.

प्याज

प्याज की महक छिपकली को अच्छी नहीं लगती है.

घर के कोने

इसके लिए आप छिपकली के ठिकाने जैसे अलमारी के ऊपर, घर के कोनों में और लाइट के आसपास प्याज रख दें.

लहसुन

छिपकली को भगाने के लिए लहसुन को कूटकर पानी में मिक्स कर लें.

महक

इसकी महक से छिपकली भाग जाती है क्योंकि छिपकली को इसकी महक पसंद नहीं है.

ठंडक

छिपकली ठंडक में नहीं रह सकती है. ऐसे में कमरे को ठंडा रखकर छिपकली से छुटकारा पाया जा सकता है.

पानी

इसके अलावा छिपकली पर पानी डालने से भी भाग जाती है.

नेफ्थलीन गोली

नेफ्थलीन की गोलियां से भी छिपकली आसानी से भाग जाती है.

पानी और नेफ्थलीन गोली

इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और नेफ्थलीन की गोलियां को तोड़कर मिक्स कर लें. इसके बाद घर में छिड़क दें.

VIEW ALL

Read Next Story