वैसे तो शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन सीमित मात्रा में इसका सेवन फायदे भी पहुंचाता है.
Sandhya Yadav
Jun 15, 2023
सेवन की लत
आजकल की कॉर्पोरेट जिंदगी में और दोस्तों के साथ कुछ लोग इसके सेवन में पड़ जाते हैं.
सीमित मात्रा में सेवन
कुछ हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, जो लोग कभी-कभी बीयर या शराब केवल 1-2 ड्रिंक पीते हैं, उनके शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता है.
जहरीली शराब
आजकल जब भी आप अखबार उठाते हैं या टीवी खोलते हैं तो आपको जहरीली शराब से मौत की खबरें पढ़ने को जरूर मिल जाती हैं.
नकली शराब
कुछ लोग ज्यादा कमाई के लिए आजकल नकली शराब भी बेचने लगे हैं. ऐसे में जो लोग नकली शराब पी लेते हैं, उनकी सेहत पर तो नुकसान होता ही है, साथ ही कई बार जानलेवा भी हो जाती है.
नकली शराब की पहचान
आज हम आपको इस खबर में नकली शराब की पहचान करने के कुछ आसान से तरीके बताएंगे.
कंपनी का 'लोगो'
जब भी आप शराब खरीदने जाते हैं तो वहां पर कंपनी का 'लोगो' जरूर देखें. अगर शराब नकली है तो लोगो गलत होता है.
स्पेलिंग में गलतियां
नकली शराब के लोगों में अक्सर ही नाम की स्पेलिंग में कई गलतियां होती हैं.
एथेनॉल का प्रयोग
बता दें कि असली शराब को बनाने में एथेनॉल का प्रयोग किया जाता है. दूसरी और नकली शराब को बनाने में यूरिया जैसे खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.
टूटे लेवल और सील
आमतौर पर नकली शराब के लेवल और सील पहले से ही टूटे हुए होते हैं.
नकली शराब का असर
नकली शराब पीते ही इंसान को उल्टी-दौरे जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
ऑफिशियल दुकानों से खरीदें
अगर आप शराब के शौकीन हैं तो आपको हमेशा ऑफिशियल दुकानों से ही शराब खरीदनी चाहिए.